Union minister Nitin Gadkari drove a hard bargain and got Delhi chief minister Arvind Kejriwal to agree to his terms in framing an apology by riding on the anxiety of the Aam Aadmi Party chief for early settlement of the defamation cases.
सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मानहानि केस में माफी मांग ली जिसके बाद दोनों नेताओं ने दिल्ली की एक अदालत में केस रद्द कराने के लिए संयुक्त अर्जी दी. लेकिन सूत्रों की मानें तो गडकरी ने केजरीवाल को इतनी आसानी से माफ नहीं किया था और माफी के पीछे एक इनसाइड स्टोरी है.